Practice Test -शरीरिक शिक्षा (हिंदी)

Total
Attempted
Skipped
Correct
Wrong
Score
1.
पेशी संकुचन से संबंधित घटनाक्रमों के नीचे दिए गए कूट में से सही क्रम को चुनिए :
a) कैल्शियम ट्रोपोनिन से जुडता है इसके व्दारा ऐक्टिन पर क्रॉस ब्रिज जोड को अनावरित करता है |
b) आडे टयूबुल्स में ऐक्शन पोटेनशियल कैल्शियम को छोडना शुरू करता है |
c) ऐक्टिन के गाढे फिलामेंट जोड पर उर्जीकृत मायोसिन क्रॉस ब्रिज करता है | 
d) एसेटाइल कोडीन मोटर एंड प्लेट को निष्क्रिय करता है |
e) ए.टी.पी. मायोसिन को जोडता है, ऐक्टिन और मायोसिन के बीच संबंध तोडता है |



2.
नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : प्रतिभा के बिना केवल प्रशिक्षण और उन्नत बाह्य कारकों तथा सुविधाओं के व्दारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चैम्पियन खिलाडी बनाना संभव नहीं है |
तर्क (R) : किसी में खेल की क्षमता हो सकती है किंतु जब तक वह सुनियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिसमें अच्छी आधारभूत संरचना तथा अत्यधिक वित्तीय निवेश है, में भाग नहीं लेता है अंतर्राष्ट्रीय ख्याति का खिलाडी बनाना असंभव है |
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?



3.
नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : प्रशिक्षण की विभिन्न अवस्थाओं के लिए मांग रूपरेखा का निर्धारण प्रदर्शन क्षमता और प्रदर्शन संरचना के आधार पर होना चाहिए |
तर्क (R) : माँग रूपरेखा सर्वाधिक प्रभावशाली साधन हैं जो प्रतिभा की पहचान करने तथा इसके विकास के लिए आधार के रूप में काम करती हैं |
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा सही है ? 



4.
प्रणाली-विश्लेषण के कदमों का सही क्रम बतलाइए :
a) ब्लॉक डायग्राम 
b) प्रणाली के प्रचालन की समीक्षा 
c) समस्या का पृथक्करण 
d) समस्या क्षेत्र में विशिष्ट प्रचालन 
e) उद्देश्यों का सूत्रीकरण 
f) आँकडों का संग्रहण और विश्लेषण 



5. टायफाइड की उद्दभवन अवधि है :



6.
निम्नलिखित कूट में से ऊपर से नीचे दिए गए मानवमिति चिन्हों को व्यवस्थित कीजिए जब एक शरीर रचना के अनुरूप स्थिति में खडा है ?
a) स्टाइलॉंइड प्रोसेस 
b) ट्रेजिऑन
c) मिडियल मैलिओलस 
d) जिफोइड प्रोसेस



7.
नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : रचनात्मक मुल्यांकन सभी छात्रों के बीच अधिगम को प्रोत्साहित करता है और उन क्षेत्रों को इंगित करता है, जिनमें आगे आगे के विकास और अधिगम को आवश्यकता है | 
तर्क (R) : सर्वाधिक प्रभावी कार्यक्रम में रचनात्मक और यौगिक मुल्यांकन पद्धतियाँ दोनों शामिल हैं |
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?



8.
यदि एक व्यक्ति शरीर रचना मुद्रा में खडा है तो विभिन्न जोड के निम्नलिखित सुस्पष्ट सतहों को शरीर में ऊपर से नीचे की ओर के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
a) एसेटब्युलम 
b) ग्लेनोइड केविटी 
c) मिडियल और लैटेरल कॉन्डाइल 
d) ट्रॉचलियर नॉच 



9.
मापन व मूल्यांकन के उद्देश्य कौन-से हैं ?
a) पूर्वानुमान 
b) अभिप्रेरणा 
c) उपलब्धि 
d) निदान 



10.
नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : मोटर क्षमता या कौशल में जितनी स्थिर वृद्धि होगी, इसके गिरावट की गति उतनी ही धीमी होगी, प्रशिक्षण के आभाव में |
तर्क (R) : प्रशिक्षण के दीर्घ अंतरला और परिवर्ती अवधियां मोटर क्षमता या कौशल में धीमी गिरावट के लिए लाभकारी सिद्ध हुई हैं |
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा सही है ? 



Total Questions
Attempted
Not Attempted
Correct
Wrong
Physical Education शरीरिक शिक्षा (हिंदी) Hindi Questions and Answers are useful in preparation for CBSE-UGC-NET/ SET, Railways / RRB Exams, SSC exams and other competitive exams. Small Online Quiz i.e. tests specially designed in Hindi Language will help you improve Physical Education samanya gnyan in hindi. These Physical Education शरीरिक शिक्षा (हिंदी) objective general knowledge Questions are also use full in preparing gk in hindi. These ugc - net practice questions and answers in Hindi are also useful in various competitive exams conducted in HINDI

These questions are useful if you're looking for MCQs for शरीरिक शिक्षा (हिंदी), mcq question for शरीरिक शिक्षा (हिंदी), शरीरिक शिक्षा (हिंदी) question bank, शरीरिक शिक्षा (हिंदी) previous question papers, शरीरिक शिक्षा (हिंदी) sample questions etc.

gopract.com has over 200 MCQs with past शरीरिक शिक्षा (हिंदी) questions and answers in a शरीरिक शिक्षा (हिंदी) quiz. You can take the शरीरिक शिक्षा (हिंदी) MCQ online test for free.

Hindi, in addition to English and various regional languages, is among the primary languages used by candidates during their driving license examinations....

Read More..

Score More with Practice tests!

 Full Length Mock Tests
 Answers with Explanation**
 Timer Based Exams
 Instant Result and assesment
 Detailed analasys of Result